महराजगंज: नगर पलिका परिषद् महराजगंज में दिनांक 1, 2 व 3 अक्टूबर को महराजगंज महोत्सव (Maharajganj mahotsav 2023) का आयोजन जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज ग्राउण्ड महराजगंज में किया जा रहा है। वहीं इसको लेकर रूट परिवर्तन/पार्किग व्यवस्था, जिसमें आम जनमानस के आवागमन को सकुशल बनाये जाने के लिए कई रूट को बदला जाएगा।
बता दें कि महराजगंज मे बड़े वाहनों का प्रवेश दिनांक 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से रात्रि 02. 00 बजे तक (वर्जित) नो एन्ट्री प्रभावी रहेगा।
1– सिसवा घुघुली के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन,जिनको फरेन्दा के तरफ जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री के समय शिकारपुर परतावल पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जायेगें।
2– निचलौल के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड की ओर जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जायेगें।
ये भी पढ़ें – महराजगंज: भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित, बैठक में बूथ अभियान और शक्ति केंद्र को लेकर चर्चा
3– चौक रोड़ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर, परतावल होकर जायेगें।
4- फरेंदा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनकों निचलौल, चौक, सिंदुरिया शिकारपुर जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री प्वाइन्ट फन्दा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जायेगें।
ये भी पढ़ें – महराजगंज: नहर में कूदकर 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या की रची थी साजिश, एक लड़के के साथ होटल में हुई बरामद
5– गोरखपुर, परतावल बाजार के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन नो एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही डायवर्जन / रोका जायेगा।