वाराणसी। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वाराणसी समेत यूपी को कई बड़ी सौगात दी है। पीएम ने उत्तर प्रदेश को कुल 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं समेत चार वंदे भारत की सौगात दी है। जिसमें दो वंदे भारत की सौगात वाराणसी को मिली है। जनपद में दो वंदे भारत पहले से ही चल रही थी। अब दो और ट्रेन बढ़ जाने से यह संख्या चार हो गई है।
लखनऊ से रांची के लिए चलने वाली वंदे भारत वाराणसी आएगी। इसके साथ ही एक वंदे भारत पटना से गोमती नगर के लिए चलेगी। इससे पटना से अयोध्या और लखनऊ की राह आसान हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ और ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र आउटलेट का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही पीएम ने बनारस रेल कारखाना में लोको शेड, पिट लाइन, कोचिंग डिपो का शिलान्यास किया। पीएम ने वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित रेल कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण भी किया।
बनारस से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन रांची से चल कर लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वारोड, PDDU स्टेशन होते हुए आठ घंटे में बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन वाराणसी, PDDU होते हुए पटना जाएगी। यह ट्रेन रांची-वाराणसी का सफर मात्र 6 घंटे 20 मिनट में तय करेगी। ट्रेन रांची, डाल्टेनगंज के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी। इस नई ट्रेन की रफ़्तार भी वर्तमान में चल रहे वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी।