वाराणसी: LBS Int. airport पर 1.39 करोड़ का सोना बरामद हुआ है। युएई से आये विमान संख्या आईएक्स 184 में सवार होकर आए दो यात्रियों के पास से 2.373 KG बरामद हुआ सोना। पास्ता मेकर और मिक्सर ग्राइंडर मशीन में छुपा कर ला रहे थे सोना। कस्टम विभाग ने करवाई की।
कैबिनेट बैठक में कुल 23 प्रस्ताव हुए पास, इस योजना के तहत 10 लाख लोग होंगे लाभान्वित
• वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना
• दो यात्रियों के पास से बरामद हुआ भारी मात्रा में सोना।
• शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे यात्री।
• पास्ता मेकर मशीन,मिक्सर में छुपाकर लाये थे।
• एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त किया सोना।
• 1.39 करोड़ रुपए आकी गई सोने की कीमत।
• भोजपुर जिले के यात्रियों को हिरासत में लिया गया।
• बाराबंकी,बिहार केडी भोजपुर जिले के यात्रियों को पकड़ा।