बस्ती: बांग्लादेश में दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में बस्ती में लोगों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला है। विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शनकारियों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, जिससे माहौल बांग्लादेश के नारों से गूंज उठा। प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन में भाजपा संतकबीर नगर प्रभारी अजय सिंह गौतम, श्रधेय पाल, गोपेश पाल, सत्य प्रकाश सिंह, विनय सिंह, अवनीश शुक्ला, धर्मेंद्र, सहित कई हिंदूवादी नेता भी शामिल रहे।
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38; 