महराजगंज: जिले में शिक्षा विभाग से जुड़़ी हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, बीएसए कार्यालय में दो बाबुओं के बीच जमकर कहासुनी के बाद झड़प हो गई। वहीं इस पूरे मामले को शांत कराने के लिए खुद बीएसए आशीष कुमार सिंह को समझाना पड़ा। वहीं इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों बाबुओं को नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में कहासुनी को लेकर बात आगे बढ़ गई। बता दें सर्व शिक्षा अभियान के कक्ष में दोनों लिपिक पहुंचे। बातचीत के दौरान ही एक बाबू को कुछ बात नागवार लगी। इसी को लेकर कहासुनी के बाद झड़प शुरू हो गई। उपस्थित कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इस झड़प के दौरान बीएसए कार्यालय में नहीं थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली। वह आनन-फानन में दफ्तर पहुंचे। दोनों बाबुओं को उनके अलग-अलग कमरे में भेजा।
बीएसए ने दोनों आरोपित बाबुओं को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। बीएसए ने कहा है कि अनुशासनहीनता क्षम्य नहीं होगी। इसके लिए कर्मचारी आचरण नियमावली बनी है। उसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।