यूपी खबरिया/ब्यूरो
WhatsApp Group
Join Now
महराजगंज:- श्यामदेउरवा थाना के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को ठोंकर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी युवक की पहचान घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरवलिया निवासी मंकेश्वर श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव (22) के रूप मे हुई है युवक का पुरा परिवार गोरखपुर रहता है युवक कुछ
दिनों पहले गांव मे खेती बाड़ी का काम कराने गांव आया था आज गांव से वापस जाते समय यह हादसा हो गया है हादसे के बाद युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और गांव और घर मे मातम पसरा हुआ है