मऊ: जनपद मऊ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मऊ, इलामारन जी ने थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र का दौरा कर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्री गणेश जी की स्थापित मूर्तियों के विसर्जन के लिए घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए।
पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मदाबाद के मुहल्ला रसूल में आयोजित होने वाले जलसे स्थल का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इलामारन जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की ताकि धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन त्योहार के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।