मऊ: जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन और सड़क अतिक्रमण के खिलाफ यातायात पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर यातायात प्रभारी श्यामशंकर पांडेय के नेतृत्व में मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान 200 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न होने और यातायात नियमों का उल्लंघन शामिल था। साथ ही, 6 वाहनों को सीज किया गया।
कोतवाली थाने के कोतवाल अनिल कुमार सिंह और यातायात प्रभारी ने आजमगढ़ मोड़ से रोडवेज स्टेशन तक अभियान चलाकर सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। रास्ते में खड़ी बाइकों का भी चालान काटा गया।
जिले में सड़क अतिक्रमण के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसे देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की।

