
मऊ: मऊ जनपद में फर्जी अस्पतालों और अवैध चिकित्सा प्रथाओं ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। पिछले एक महीने में जिले में फर्जी अस्पतालों में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर गर्भवती महिलाएं थीं। कुछ मामलों में मां और बच्चे दोनों की जान चली गई। इस मामले ने जिले में हड़कंप मचा दिया है, जिसके बाद जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण मिश्र ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है।
सपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राजीव राय ने जिले में चिकित्सा माफिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. आर्यन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें जिले की स्थिति की जानकारी नहीं है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सांसद ने आरोप लगाया कि मऊ में चिकित्सा माफिया ने एक गिरोह बनाकर फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों का जाल बिछा रखा है, जिसके जरिए लोगों को लूटा जा रहा है।
सांसद ने कहा, “मऊ में मशरूम की तरह फर्जी डॉक्टर और अस्पताल उग आए हैं। फाइलों में गड़बड़ी को सुधारा जा सकता है, लेकिन किसी की जान वापस नहीं लाई जा सकती।” उन्होंने मांग की कि सभी फर्जी डॉक्टरों और अस्पतालों की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही, उन्होंने अगली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में इस कार्रवाई की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया।
मुस्लिम और यादव समुदाय पर निशाना?
सांसद राजीव राय ने दरियाबाद गांव में हुई कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मृत लोगों के नाम पर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) दायर कर मुस्लिम और यादव समुदाय के घरों को निशाना बनाया गया। उन्होंने दावा किया कि एक विधवा का घर और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना मकान भी तोड़ दिया गया। सांसद ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात कही और चेतावनी दी कि रिटायरमेंट के बाद भी वे इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे और दोषियों को सजा दिलवाएंगे।
सरकार का एक्शन: 24 घंटे में जांच रिपोर्ट की मांग
मऊ में फर्जी अस्पतालों के खिलाफ शिकायत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी उठाई थी। उनकी शिकायत पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। डीएम प्रवीण मिश्र ने भी इस दिशा में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच टीम गठित की गई है।