अब्दुल हफीज शेख/संवाददाता
महराजगंज: आदर्श नगर पंचायत सोनौली के कार्यालय पर आज गुरुवार की सुबह 10:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश का कलश रथ यात्रा के लिए लोग एकत्रित हुए और अमृत कलश यात्रा फूलमालाओं से सजा हुआ रथ के साथ नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए नगर पंचायत के गलियों से चलकर भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा।
यहां पर एसएसबी के जवानों ने कलश रथ यात्रा का स्वागत किया और बॉर्डर पर देशभक्ति गीतों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष हबीब खान व नगर के सभासदों के साथ महराजगंज के लिए रवाना हो गए।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव, सभासद अमीर, आलम कर्म हुसैन, पप्पू खान, विजय कनौजिया ,राजेश गुप्ता ,निजामुद्दीन खान, कमलेश मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश कनौजिया व नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।