संवाददाता/ राहुल मिश्रा

महराजगंज:- निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के भारत नेपाल सरहद से सेट बहुआर खुर्द गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए 6 अगस्त को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।उपचुनाव का मतगणना बृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में पांच उम्मीदवार खड़े थे इनमें से श्याम सुंदर को सबसे अधिक 289 मत मिलने पर ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचित चुनाव गया मतगणना पर्यवेक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने कैमरे की निगरानी में मतगणना कराया । पांचो उम्मीदवारों के एजेंट के सामने वैलेट पेपर को दिखाकर गिनती की गई सहायक खंड विकास अधिकारी विनय कुमार पांडे ने बताया की बहुआर खुर्द गांव में बीते 6 अगस्त को हुए ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव के बाद 8 अगस्त की प्रातः 8 बजे से ब्लॉक सभागार में मतगणना शुरू हुई मतगणना उपरांत उम्मीदवार श्याम सुंदर चुनाव चिन्ह कुल289 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन चुनाव चिन्ह अनाज ओसत हुआ किसान को 92वोटो हराकर ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की। जबकि उम्मीदवार सत्यपाल साहनी चुनाव चिन्ह कार94 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। वही बिंदु यादव चुनाव चिन्ह इमली10 मत और हारून चुनाव चिन्ह किताब महज 5 मत पाकर चौथ और पांचवें स्थान पर रहे। इन्होंने आगे कहा कि ग्राम प्रधान के लिए कुल863 मतदाताओं में से 606 मतो का प्रयोग किया । इनमें से 11 मत अवैध मिले। ऐसे में 595 मत का गणना किया गया। विजय उम्मीदवार श्यामसुंदर को एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र सौपा। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्याम सुंदर को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, राधेश्याम मौर्य, रोशन मद्धेशिया, समीर सिद्दीकी उर्फ बोनी शेख, मुन्ना मद्धेशिया, अमरजीत यादव आदि लोगों ने मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना दी

error: Content is protected !!