ठगी करने के बाद शिकायतकर्ताओं को डराना, धमकाना और अंत में कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा- का सरदारी डायलॉग
सैकड़ो ट्वीट, सैकड़ो फेसबुक पर वायरल वीडियो और कुछ तथाकथित पत्रकारों की मिलीभगत से परमजीत सिंह, बॉबी और प्रभजोत ने ग्राहकों से ठगी करके बनाई अकूत सम्पति
हर महीने दर्जनों थानों में सैकड़ो शिकायत के बाद भी अबतक साफ सुथरा बनकर ग्राहकों से लूट मचाता है सरदार
महराजगंज में ग्राहकों से ठगी का एक नया मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब सिंदुरिया थानाक्षेत्र की एक महिला मीरा देवी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है.
आपको बता दे कि महराजगंज में एस. के. बजाज के संचालकों के द्वारा ग्राहकों से बाइक खरीदारी के दौरान ठगी की जा रही है. सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा करमही निवासी मीरा देवी ने बताया कि वो अपने पति जितेंद्र वर्मा के साथ फरेंदा रोड चौपरिया में स्थित एस. के. मोटर्स के वहा से बजाज पल्सर बाइक फाइनेंस पर खरीदी थी. फाइनेंस के दौरान मीरा देवी ने 21800 रुपये ऑनलाइन एजेंसी पर दिया था.
मीरा देवी ने आरोप लगाया है कि बाइक खरीदारी के दौरान उनके द्वारा दी गयी 21,800 रुपये जमा की गई थी जबकि इंसोरेंस, RTO पेपर व समस्त पक्की रसीद मिलाकर करीब 18000 रुपये ही दस्तावेजों में दर्ज किए गए है. एजेंसी में जमा की गई धनराशि में से 3800 रुपये की ठगी की गई है.
वही शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि इसके अलावा एजेंसी पर जमा की गई डाऊन – पेमेंट में 3700 रुपये की, इंसोरेंस के नाम पर 1100 रुपये तथा RTO पेपर के नाम पर करीब 800 की ठगी की गयी है.
मीरा देवी ने अपने साथ हुए इस ठगी की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए एस. के. बजाज एजेंसी के संचालकों पर आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ता के इस गम्भीर आरोप पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने स्वतः प्राथमिकता दिखाते हुए उक्त प्रकरण की जाँच और कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष को आदेश दिया है.
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यदि मामले की जाँच में ठगी का आरोप सत्य पाया जाता है तो आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी.