मऊ के पालिका कम्यूनिटी सेंटर में संस्कृति प्री स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अनेक प्रेरणादायक विषयों और सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का भी सम्मान किया गया। जिसमें मीडिया, शिक्षा और सामाजिक कार्यकर्ता प्रमुख रहे। यही नहीं संस्कृति प्री स्कूल की अनोखी पहल भी देखने को मिली जहां बच्चों के साथ उन अभिभावकों का भी सम्मान किया गया जो स्कूल से लेकर घर तक सक्रिय रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे और बच्चों के कार्यक्रम के दौरान ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे। गौरतलब हो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर हरिकेश सिंह जी ने संस्कृति प्री स्कूल के प्रबंधक श्री जितेंद्र त्रिपाठी जी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रोफेसर हरिकेश सिंह जी ने कार्यक्रम से अभिभूत होकर संस्कृति प्री स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर सिंह ने संस्कृति प्री स्कूल के प्रबंधक श्री जितेंद्र त्रिपाठी और स्कूल प्रबंधन की भी जमकर तारीफ की और आगे भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरित किया। वहीं संस्कृति प्री स्कूल के प्रबंधक श्री जितेंद्र त्रिपाठी जी ने भी अपने संबोधन में बच्चों और उनके कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें डॉ शिव शंकर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य डीसीएसके पीजी कॉलेज , रामविलास दुबे जी भृगु महाविद्यालय प्रबंधक भाजपा नेता संजय पांडे जी रमाकांत सिंह जी पूर्व बार महामंत्री अरविंद तिवारी जी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह जी, आनंद जी दैनिक जागरण कल्याण जी चंदन दुबे जी अमित यादव जी तरुण मित्र के संपादक संजय राय जी गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
