महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। अब ग्रामीण मार्गों पर भी रोडवेज बसों (Roadways buses Maharajganj) का संचालन होगा, जिससे कई गांव और कस्बे सीधे सरकारी बस सेवा से जुड़ जाएंगे। नए वित्तीय सत्र से महराजगंज के पांच ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसें चलने लगेंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
महराजगंज के ग्रामीण रूटों पर जल्द दौड़ेंगी पांच नई बसें
ग्रामीण यात्रियों के लिए खुशखबरी है। महराजगंज डिपो को जल्द ही पांच छोटी बसें मिल जाएंगी, जिससे डिपो में बसों की संख्या 62 से बढ़कर 67 हो जाएगी। परिवहन निगम ने पहले ही दिसंबर 2024 में डिपो को बसों के रूट तय करते हुए पत्र भेज दिया था, लेकिन महाकुंभ में बसों की तैनाती के कारण नई बसों की आपूर्ति में देरी हुई। अब जल्द ही ये बसें ग्रामीण रूटों पर संचालित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Highway Construction in UP: यूपी के इन जिलों में हाईवे निर्माण को रफ्तार, जमीन अधिग्रहण व मुआवजा काम में आई तेजी
बसों की संख्या 62 से बढ़कर होगी 67
- महराजगंज डिपो को जल्द मिलेंगी 5 छोटी बसें।
- कुल बसों की संख्या 62 से बढ़कर 67 होगी।
- महाकुंभ के कारण बसों की आपूर्ति में देरी हुई।
- अब मार्च में मिलने की संभावना।
- परिवहन निगम के राज्य कार्यालय से बसों को लेकर पत्र जारी।
- सिसवां और घुघली ब्लॉक अब रोडवेज परिवहन से जुड़ेंगे, यात्रियों को मिलेगी सुविधा।
- पहले इन रूटों पर रोडवेज बसों की सेवा नहीं थी, लोग निजी साधनों पर थे निर्भर।
ये भी पढ़ें: यूपी के इन 9 गांवों की फाइनल गजट जारी, नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज
सिसवां और घुघली ब्लॉक में चलेंगी बसें
महाकुंभ संपन्न होने के बाद मार्च में महराजगंज डिपो को परिवहन निगम के राज्य कार्यालय से पांच छोटी बसें मिलने की पुष्टि हो गई है। इन बसों का संचालन उन ग्रामीण रूटों पर किया जाएगा, जहां पहले से रोडवेज बसें नहीं चलती थीं। सिसवां और घुघली ब्लॉक के यात्रियों को अब प्राइवेट वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। रूट निर्धारण हो चुका है, जिससे जल्द ही बस सेवा शुरू हो सकेगी।