रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- जनपद के लक्ष्मीपुर स्थानीय वनक्षेत्राधिकरी कृष्ण कुमार गुप्ता को विभागीय अनियमितता व जंगल में कटान पर नियंत्रण लगाने में असफलता को लेकर निलंबित कर दिया गया। मुख्य वन संरक्षक गोण्डा के पत्र के अनुसार रेंज प्रभार में विभागीय एकमा डीपो पौधशाला एव टेढी घाट प्रथम व द्वितीय पौध उगान मिट्टी भरान सुरक्षा खाई खुदाई बृक्षारोपण एव इनके रखरखाव में बरती गई अनियमितता व जंगल में अवैध कटान पर प्रभावी नियंत्रण नही रख पाने जैसे गंभीर आरोप के कारण तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।वही संवन्धित टेढी घाट में प्रथम व द्वितीय पौधभरान को लेकर कर्मचारियो की भूमिका सवालो में आ गया जिसे लेकर वन विभाग में हड़कंप मच गया। बीते दिनों पहले रेंजर अपने आप को एक समाजिक व्यक्ति से बेहद इमानदार बता कर डीएफओ पर कमीशन लेकर काम देने का आरोप लगाया था जिसका आडियों वायरल हुआ था । उसी समय से रेंजर की जांच बैठ गई थी जांच के दौरान अनियमितता पाने पर रेंजर को निलंबित कर दिया गया है ।