मऊ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी: 2 सितंबर को होगा आलेख्य प्रकाशन
मऊ: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में 356 मऊ विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। संभावित उपचुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो युक्त मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 2 सितंबर 2025 को होगा। दावे और आपत्तियां 2 से 17 सितंबर तक स्वीकार की जाएंगी। दावों और आपत्तियों का निस्तारण 25 सितंबर तक पूरा होगा, जबकि मतदेय स्थलों का संभाजन और कंट्रोल टेबल का अपडेशन 28 सितंबर को होगा। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
नए मतदाताओं के लिए निर्देश
जिन व्यक्तियों ने 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे फॉर्म-6 के माध्यम से नाम दर्ज करा सकते हैं। सभी बीएलओ और सुपरवाइजर की तैनाती पूरी हो चुकी है। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रत्येक बूथ पर बीएलए नियुक्त करें और उन्हें पहचान पत्र जारी करें।
मतदाता सूची में शुद्धता पर जोर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 वर्ष से अधिक आयु के नए मतदाताओं की क्रॉस-चेकिंग और नाम विलोपन के लिए पूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। विशेष रूप से 18-19 वर्ष के युवा और महिला मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा गया।
मऊ विधानसभा के आंकड़े
356 मऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल 483,330 मतदाता हैं, जिनमें 254,532 पुरुष, 228,778 महिला और 20 अन्य मतदाता शामिल हैं। जेंडर अनुपात 898 है। 18-19 आयु वर्ग के 5,643 मतदाता, 3,297 दिव्यांग मतदाता और 100 वर्ष से अधिक आयु के 111 मतदाता हैं। क्षेत्र में 213 मतदान केंद्रों पर 517 बूथ स्थापित किए गए हैं।