वाराणसी। पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता व प्रशासनिक खेमा अलर्ट मोड में है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। पीएम दो दिवसीय दौरे पर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे।
जानकारी के मुताबिक, दो दिवसीय दौरे में पहले दिन 17 दिसंबर को नमो घाट जाएंगे। वहां तमिल संगमम् में शामिल होने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। नमो घाट के फेज-2 पर दोनों हेलीपैड पर जर्मन हैंगर लगाया गया है, इसमें तीन हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री रविवार को दोपहर बाद काशी पहुंचेंगे। छोटी कटिंग मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में जाएंगे, सड़क मार्ग से नमो घाट जाएंगे। घाट पर स्टाल देखेंगे। वहीं से पंडाल में पहुंचेंगे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। इसके बाद वह तमिल संगमम में आए 250 लोगों के अलावा 3000 लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
घाट पर सेफ हाउस तैयार हो गया है। पंडाल तक लोगों के आगमन के लिए आदि केशव घाट की तरफ से रास्ता बनाया जा रहा है। नमो घाट के बाकी कार्य, रंग रोगन आदि पूरा किया जा रहा है। तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी अमित पांडेय आदि पहुंचे।