यूपी खबरीया/ब्यूरो
महराजगंज:- जागो राजभर जागो संघ के पदाधिकारियों ने भर व राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है।
संदीप राजभर ने बताया कि भर व राजभर जाति की दयनीय स्थिति बहुत ही खराब है।इनके सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक आदि क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।राजभर जातियां महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति में श्रेणी में हैं।जबकि उत्तर प्रदेश यह जाति ओबीसी की श्रेणी में आती है।उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने इन जातियों को अनुसूचित जनजाति को शामिल करने को लेकर प्रस्ताव नही भेजा है।उत्तर सरकार से मांग किया है कि अनूसूचित जाति का प्रस्ताव जल्द बनाकर भेजा जाएं।इस दौरान मदन राजभर, ओमप्रकाश राजभर,रामदरश राजभर, प्रहलाद राजभर आदि मौजूद रहे ।