मऊ: मऊ जनपद के गढ़वा पहसा स्थित शारदा नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में नर्सिंग छात्र-छात्राओं का ओथ डे (शपथ ग्रहण दिवस) समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग विद्यार्थियों ने नाइटिंगेल शपथ लेकर मानवता की सेवा और रोगियों की देखभाल के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय सिंह, चेयरमैन SNH, और डॉ. सुजीत सिंह, मेडिकल डायरेक्टर SNH, उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में पूर्व प्रधान गढ़वा पहसा श्री आलोक कुमार सिंह, प्रधान मलई यादव, और डॉ. कुशवाहा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
नाइटिंगेल शपथ के साथ लिया सेवा का संकल्प
समारोह के दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर नाइटिंगेल शपथ ग्रहण की, जिसमें उन्होंने रोगियों की देखभाल, मानवता की सेवा, और अपने पेशे के प्रति पूर्ण समर्पण का वचन दिया। यह पल न केवल भावनात्मक था, बल्कि नर्सिंग के पेशे की गरिमा और जिम्मेदारी को भी दर्शाता था।
अतिथियों ने दी प्रेरणा
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह ने नर्सिंग को समाज का एक महत्वपूर्ण आधार बताया और विद्यार्थियों को ईमानदारी, संवेदनशीलता, और करुणा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सुजीत सिंह ने कहा कि नर्सिंग पेशा न केवल एक करियर है, बल्कि मानवता की सेवा का एक महान अवसर है। विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ रहने की सलाह दी।
कॉलेज प्रशासन ने किया शानदार आयोजन
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्रशासन द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों, और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन नर्सिंग के क्षेत्र में नए कदम रखने वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायक और यादगार रहा।