मऊ: किडनी से जुड़ी समस्याओं जैसे पेशाब में प्रोटीन, जलन, खून आना, चेहरे या पैरों में सूजन, खून की कमी, डायलिसिस के दौरान कमजोरी, भूख न लगना, और डायबिटीज या ब्लड प्रेशर के कारण किडनी खराब होने की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। इन समस्याओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह आवश्यक है, अन्यथा स्थिति और बिगड़ सकती है। मऊ के शारदा नारायण हॉस्पिटल में अब हर मंगलवार को लखनऊ के प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय सिंह मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
डॉ. संजय सिंह ने बताया कि क्रोनिक किडनी डिजीज सहित किडनी से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान अब मऊ में ही संभव है। उनकी मौजूदगी जिले के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। बीते मंगलवार को उन्होंने 56 मरीजों का उपचार किया। शारदा नारायण हॉस्पिटल में नेफ्रो से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध है, जो मरीजों के लिए राहत की बात है।