निचलौल, महराजगंज : निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रामचन्द्रही के टोला लेदी में आज दोपहर करीब दो बजे एक युवक ने साइकिल की सीट पर हाथ रखने से नाराज हो कर एक मासूम बच्ची का गला रेत दिया। जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रामचंद्रही टोला लेदी के आज दोपहर करीब दो बजे इसी गांव का निवासी दीपक पुत्र कालीचरण साईकिल खड़ा कर बैठा हुआ था। इसी दौरान गणेश की पांच वर्षीय पुत्री रिमझिम खेलते हुए वहां पहुंच गई। जो साईकिल छूने लगी। जिसे आरोपी युवक भगा दिया। जबकि बच्ची खेलते हुए दुबारा साईकिल के पास पहुंच गई। जिससे नाराज हो कर युवक ने घर से बांका लाकर उसका गला रेत दिया।
जिससे बच्ची की मौत पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के घर से हत्या में प्रयोग किया गया बांका भी बरामद किया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।