मऊ जिले में प्रदेश स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन जो चल रहा है। जिसका शुरुआत सहारनपुर से हुआ और आज उसका दसवां मंडलीय सम्मेलन आजमगढ़ मंडल का मऊ जिले में हुआ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संगठनत्मक शक्ति और आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी किस तरह की चल रही है उसी के जानकारी के लिए आज यहां आना हुआ।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि मेरा यह मानना है आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने जमीनी स्तर पर बहुत काम किया है हमने अपनी राजनीतिक शक्ति का एहसास उपचुनाव में भी और लोकसभा चुनाव में भी लड़कर कराया है यहां पर 80 हजार से ज्यादा वोट ली गई और दूसरी जगह पर 4 से 5 लाख से ज्यादा वोट लेकर प्रत्याशी को जिताया गया। आजाद समाज पार्टी लोगों के बीच में बहुत तेजी से विश्वास बना रही है।
पुलिस का मामला हो चाहे होमगार्ड का मामला हो चाहे पीआरडी के जवानों का मामला हो चाहे किसानों का मामला हो चाहे पहलवानों का मामला हो चाहे आंगनबाड़ी बहनों का मामला हो पंचायत सहायकों का मामला हो सब की आवाज सदन में उठाई।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक रहे बेटे अब्बास अंसारी के सजा होने के सवाल पर कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा है। सरकार द्वारा अपने विरोधियों को निपटने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रही है किसी से छुपा नहीं है।
कपिल सिब्बल के आरोप की कोर्ट में भी सरकार प्राइवेट नियुक्तियां करने जा रही है इस पर चंद्रशेखर ने बोला कि अगर ऐसा होता है तो लोगों का न्याय पर भरोसा कम होगा।
चंद्रशेखर ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण और प्रमोशन के लिए एससी एसटी ओबीसी के लिए मांग की साथ ही कहा कि इसके लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात कही।
चंद्रशेखर का आरोप है कि स्कूलों को बंद करके नशे की दुकान खोली गई। सरकार स्कूल बंद कर रही है, गरीब बच्चों के भविष्य को बंद कर रही है नशे की दुकान खोल रही है। यह सरकार गरीबों की हितैसी है कि पूंजीपतियों की हितैषी है यह सोचने की बात है।
उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर ने बोला कि यह मंडल स्तरीय बैठक चल रही है उपचुनाव को लेकरप्रदेश कार्यकारिणी तय करेगी जो होगा जानकारी दी जाएगी।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि मैं सख्त विरोध दर्ज कराता हूं, आप मुसलमानो को 15 मिनट रोड पर नमाज नहीं पढ़ने देंगे। जबकि उनका भी बराबर का योगदान है जबकि कावड़ का त्यौहार एक महीना सड़क पर रहेगा, आप मुसलमान की जैनियों, सिखों, बुद्धिस्टों, ईसाईयो की धार्मिक आजादी का अन्याय कर रहे हैं। जैसे आरोप लगाए।