मऊ। ग्राम सरवां बाजार में बीते दिनों सुनार की दुकान का शटर तोड़कर की गई चोरी की घटना का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस चोरी में सम्मिलित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 11 जोड़ी सफेद धातु की पायल, ₹520 नकद और चोरी में प्रयुक्त दो लोहे की छड़ बरामद की गयी हैं।

WhatsApp Group Join Now

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के निर्देशन में की गई। प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी संजय सिंह के नेतृत्व में टीम लगातार दबिश दे रही थी।

घटना का विवरण
दिनांक 15-16 नवंबर 2025 की रात्रि में ग्राम सरवां बाजार स्थित सुनार की दुकान का शटर अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर तिजोरी उठा ले जाकर खेत में तोड़ी गई, जिसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
पीड़ित राज वर्मा पुत्र मोहन वर्मा निवासी सरवां चट्टी की तहरीर पर मु0अ0सं0 475/25 धारा 3305(a)/331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी
पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का प्रयोग तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.11.2025 समय लगभग 1:40 बजे हथिनी पुल के पास से 05 चोरों को गिरफ्तार किया, जबकि 02 फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपी
1.राजकुमार (उम्र 27) पुत्र स्व० जयपाल, निवासी ईशापुर थाना निगोही, शाहजहांपुर
2.भिखारी (उम्र 38) पुत्र स्व० जगपाल, निवासी ईशापुर थाना निगोही, शाहजहांपुर
3.सुल्ताना (उम्र 35) पुत्र टुनकू, निवासी ईशापुर थाना निगोही, शाहजहांपुर
4.धर्मवीर (उम्र 24) पुत्र सुखदेव, निवासी ईशापुर थाना निगोही, शाहजहांपुर
5.तोताराम (उम्र 33) पुत्र अर्जुन, निवासी ईशापुर थाना निगोही, शाहजहांपुर

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मच्छरदानी और चटाई बेचने के बहाने घर और दुकानों की रेकी करते थे और सुनार की दुकान से चोरी करना पहले से प्लान किया था।

अपराधिक इतिहास
अभियुक्त राजकुमार के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज:
मु0अ0सं0 104/21 धारा 380/411/413/414/457 थाना मेजा प्रयागराज
मु0अ0सं0 537/21 धारा 411/413/414 थाना मेजा प्रयागराज

बरामद सामान

बरामद सामान
11 जोड़ी सफेद धातु की पायल
₹520
02 लोहे की छड़ (चोरी में प्रयुक्त)

पुलिस टीम
उपनिरीक्षक अनिल तिवारी, मनोज कुमार सिंह, बृजेश कुमार, रमन मिश्रा, नयन वर्णवाल
हे0का0 शैलेश सिंह, हे0का0 विजय बहादुर, का0 रोहित सिंह, का0 मनीष त्रिपाठी

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, education, and public welfare in your language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *