मऊ: जनपद मऊ में वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत मऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में कोतवाली नगर पुलिस ने ₹25,000 के इनामिया अपराधी राकेश पाल को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश पाल, पुत्र बिन्ध्याचल पाल, निवासी लेदुपुर, आशापुर, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी, को 31 अगस्त 2025 को रात करीब 8:20 बजे रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार किया। 23 वर्षीय राकेश पाल पर मुकदमा संख्या 135/2025 के तहत उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
राकेश पाल का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ मऊ और वाराणसी में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
- मु.अ.सं. 135/2025, धारा 2, 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, मऊ।
- मु.अ.सं. 222/2024, धारा 303(2), 317(2) BNS, थाना चितईपुर, वाराणसी।
- मु.अ.सं. 503/2024, धारा 303(2), 317(2) BNS, थाना लंका, वाराणसी।
- मु.अ.सं. 504/2024, धारा 303(2), 317(2) BNS, थाना लंका, वाराणसी।
- मु.अ.सं. 59/2022, धारा 379, 411 IPC, थाना लंका, वाराणसी।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी मऊ पुलिस की अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।