Mau: पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के कुशल निर्देशन में मऊ पुलिस ने अपराध के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना दक्षिण टोला पुलिस ने रविवार, 21 सितंबर 2025 को रैनी बगीचा के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भूपेंद्र यादव (निवासी कोदई, थाना नगरा, बलिया) और अखिलेश राम (निवासी परजीपार, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर) के रूप में हुई है।
बरामद सामान:
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल (हीरो सुपर स्प्लेंडर, हीरो सीडी डीलक्स, टीवीएस अपाचे), दो चोरी के सोलर पैनल, एक 315 बोर तमंचा, एक 315 बोर जिंदा कारतूस, एक 12 बोर तमंचा, एक 12 बोर जिंदा कारतूस, चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन (UP61 BT 9225), और चोरी के माल की बिक्री से प्राप्त 5000 रुपये नकद बरामद किए।

अपराध का तरीका:
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जो मऊ, बलिया और आजमगढ़ में मोटरसाइकिल और मोबाइल टावरों के सोलर पैनल चोरी करने में सक्रिय थे। ये चोर सामान चुराकर आसपास के जनपदों में ग्राहकों को बेचते थे। हाल ही में 12 सितंबर 2025 को सुल्तापुर उर्फ बनौरा में रिलायंस जियो टावर से सोलर पैनल चोरी की घटना में इनकी संलिप्तता सामने आई। इस मामले में थाना दक्षिण टोला में मुकदमा संख्या 192/2025, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत दर्ज था। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ इस चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया।
पंजीकृत मुकदमा:
मु.अ.सं. 192/2025, धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी.एन.एस. और 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना दक्षिण टोला, मऊ।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
भूपेंद्र यादव: बलिया के थाना नगरा और सहतवार में चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज।
अखिलेश राम: बलिया और गाजीपुर में चोरी के मामलों में शामिल।
पुलिस टीम:
गिरफ्तारी में थाना दक्षिण टोला की टीम शामिल थी, जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक मधुसूधन चौरसिया, उपनिरीक्षक किशन कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सुरजीत कुमार, सुधीर यादव, कांस्टेबल सौरभ यादव, अमरनाथ यादव और संजय साहनी शामिल थे।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई मऊ पुलिस की अपराध के खिलाफ सख्ती को दर्शाती है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।