मऊ: इनरवील क्लब के तत्वावधान में बाल सुधार गृह में एक प्रेरणादायक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता, दंत स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्षा मीना अग्रवाल जी ने किया, जिन्होंने बच्चों का हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान 30 बच्चों का दंत स्वास्थ्य चेकअप किया गया और उन्हें डेंटल किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनके विषय थे— “पानी एवं उसका संरक्षण” और “पर्यावरण और स्वच्छता”। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार, सर्टिफिकेट और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी बच्चों को फल भी वितरित किए गए।
डॉ. प्रियंका जी ने बच्चों को दंत स्वास्थ्य की मूलभूत जानकारी दी, जिसमें दांतों की देखभाल और रात में ब्रश करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। वहीं, डॉ. प्रमोदिता जी ने बच्चों को मीठे और रोजमर्रा के भोजन के सेवन के सही तरीकों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जैसे पानी की बचत, आस-पास की सफाई बनाए रखना और व्यक्तिगत स्वच्छता की आदतें अपनाना।
क्लब की सचिव डॉ. अंजुला द्विवेदी जी, डॉ. रुचिका मिश्रा जी और कंचन तिवारी जी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।