
Mau: मऊ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ब्राह्मण विकास परिषद के दर्जनों सदस्यों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ दिए गए कथित अमर्यादित बयान को लेकर था। परिषद ने अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने एक संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की थी। परिषद के सदस्यों के अनुसार, उनके इस समाज विरोधी बयान से पूरा ब्राह्मण समाज आंदोलित और मर्माहत है।
ब्राह्मण विकास परिषद ने मांग की है कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश का ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा।
संगठन के अध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय ने बताया कि संतोष वर्मा ने ब्राह्मण कन्याओं के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे आईएएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए, क्योंकि ऐसे अधिकारी को नैतिक रूप से पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
इस प्रदर्शन के दौरान संगठन के अध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय, संजय कुमार त्रिपाठी, डॉ. एस.सी. तिवारी, संदीप मिश्रा सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
