मऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के कार्यकर्ताओं ने ‘संडे फॉर सोसाइटी’ के तहत दोहरीघाट नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत रोडवेज परिसर और रामसेवक श्री हनुमान मंदिर परिसर को स्वच्छ किया गया।
विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक आयुष मद्धेशिया ने बताया कि अभाविप का यह आयाम जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर की अवधारणा पर आधारित है। यह प्रकृति की रक्षा और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य करता है। इसके तहत पौधारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, पर्यावरण चेतना यात्रा और जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन गतिविधियों में कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और आम जनता की बढ़ती सहभागिता पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस स्वच्छता अभियान में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रियांशु वर्मा, नगर विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक आयुष मद्धेशिया, नगर मंत्री शुभांशु वर्मा, साहिल सोनकर, मयंक जायसवाल, आकाश सोनकर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।