यूपी के मऊ जिले के थाना रानीपुर क्षेत्र में छठ पर्व के दिन हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। ब्लाइंड मर्डर माने जा रहे इस मामले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को दबोच लिया है। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया।
बताते चलें कि छठ के दिन बाजार से खरीदारी कर लौट रहे राजेश नामक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक राजेश भी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। त्योहार के दिन हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
बताते चले कि राजेश उर्फ मंटू सिंह मऊ जिले के थाना रानीपुर क्षेत्र के पीरुआ गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने घटना की जांच के दौरान रेकी करने वाले तीन लोगों को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपियों की तलाश जारी थी। रविवार (9 नवंबर) की भोर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर दोनों फरार आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी विवेक गौड़ के पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरा आरोपी मृत्युंजय राजभर खेतों में भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
