रविन्द्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गांव के कुछ लोग इकट्ठा होकर दो युवकों को रस्सी से बांध कर मारते पीटते और गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में साफ तो पर देखा जा सकता हैं कि किस तरह से दोनों युवकों हाथ एक दूसरे के हाथ से बांध जमीन पर बैठाकर ग्रामीण हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं,ग्रामीणों के द्वारा युवकों के साथ बर्बरता करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों युवक एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और रात के करीब 10:00 बजे यह दोनों युवक जबरन एक घर में घुस गए जिसके बाद घर के लोगों ने जब शोर शराबा किया और यह दोनों युवक बाइक से भागने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इन्हे दबोच लिया गया,वही इस पूरे मामले पर परसा मलिक पुलिस का कहना है की इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है