राहुल मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन जैसे जैसे करीब आ रहा वैसे ही राजनितिक दलों के चुनाव प्रचार तेज होता है जनपद के सियासी समर में एक के बाद एक दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होने के बाद आज महाराजगंज में एक तरफ आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज मे जनसभा को संबोधित करेंगे तो वही उनकी जनसभा समाप्त होने के बाद भोजपुरी अभिनेता और आजमगड़ सें सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ जनपद के विभिन्न स्थानों पर रोड शो करेंगे जिनमे सिसवा विधानसभा के निचलौल मे शाम 4:00, सदर विधानसभा के घुघली के अलावा जनपद के अन्य स्थानों पर रोड शो कर पंकज चौधरी के लिए वोट की अपील करेंगे