महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के क्षेत्र में आने वाले दिनों में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। विद्युत विभाग इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। आरडीएसएस योजना के तहत गांवों में पुराने और जर्जर हो चुके तारों व खंभों को बदला जा रहा है। इस परियोजना पर कुल 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, और मार्च के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निचलौल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होगी बेहतर
जानकारी के अनुसार, आईडीएसएस योजना के तहत विद्युत विभाग द्वारा नामित कार्यदायी संस्था लेजर पावर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने निचलौल क्षेत्र के 70 गांवों में जर्जर तारों और खंभों को बदलने का कार्य पूरा कर लिया है। इससे करीब 1 लाख 20 हजार की आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। अब तक इस परियोजना के तहत 80 किलोमीटर एलटी लाइन और 30 किलोमीटर 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन को केबिल तार में परिवर्तित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें-
यूपी में बाढ़ और कटाव रोकने को मजबूत होंगे तटबंध, 10 करोड़ से होगी डोमरा जर्दी बांध की मरम्मत
यूपी के इन 11 गांवों में होगी भूमि अधिग्रहण, बिछाई जाएगी 52.70 किमी नई रेलवे लाइन
नए पोल और हाईटेंशन लाइन का काम जारी
महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। अब तक कुल 1900 नए पोल लगाए गए हैं, जिससे आपूर्ति व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। इसके अलावा, करमहा से मिठौरा तक 9 किलोमीटर लंबी 33 केवी लाइन बिछाने का कार्य जारी है, जिसमें स्टील के पोल लगाए जा रहे हैं ताकि लाइन अधिक मजबूत और टिकाऊ बनी रहे।
इस परियोजना के तहत कई गांवों में पुराने व जर्जर तारों और खंभों को पूरी तरह बदल दिया गया है। कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बार-बार होने वाली बिजली कटौती से राहत मिलेगी, साथ ही ट्रांसफार्मरों पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार भी कम होगा। इससे बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी।
इन गांवों में बदले गए जर्जर तार और पोल
एक्सईएन निचलौल ई. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र के कई गांवों में जर्जर तार और पोल बदले गए हैं। इनमें गनेशपुर, जमुई पंडित, बहुआर, बनकटवा, बेदौली, डोमा, झुलनीपुर, किशुनपुर, मिश्रवलिया, निचलौल, परगापुर, रामनगर, शीतलपुर, हरखपुरा, हथिअहिया, मिठौरा, सिसवा, पटखौली और पकड़ी सिसवा शामिल हैं। इस कार्य से इन गांवों में बिजली आपूर्ति पहले से अधिक मजबूत और स्थिर हो सकेगी।