Maharajganj-Farenda NH-730: महराजगंज जिले को शहर को जाम से राहत देने के लिए एनएच 730 का फोरलेन बाईपास बनाया जाएगा। यह बाईपास पिपरा बाबू से मुड़कर 15 गांवों से होते हुए फरेंदा रोड पर केएमसी हॉस्पिटल के पास जुड़ेगा। इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है, और 46 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। बाईपास निर्माण से शहर के अंदर यातायात दबाव कम होगा और गोरखपुर से आने वाले भारी वाहनों का वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।
महराजगंज बाइपास व हाइवे से संबंधित बिंदु-
- एनएच 730 का विस्तार: परतावल से होते हुए महराजगंज शहर के अंदर से गुजरता है और फरेंदा की ओर जाता है।
- बाईपास की मांग: शहर के अंदर हाइवे चौड़ीकरण से आवासों को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी।
- फोरलेन निर्माण: महराजगंज से फरेंदा तक एनएच 730 को चौड़ा कर फोरलेन बनाया जाएगा।
- भूमि अधिग्रहण: 46 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी।
- सर्वे पूरा: महराजगंज से फरेंदा तक बाईपास का सर्वेक्षण हो चुका है।
- एनएच 730 एस का चौड़ीकरण: साथ ही एनएच 730 एस नगर के मुख्य चौराहे से होकर ठूठीबारी (इंडो-नेपाल बॉर्डर) तक जोड़ेगा।
ये भी पढ़ें: महराजगंज में दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिलेगा पक्की छत, जल्द होगा सर्वे
महराजगंज-फरेंदा NH-730 फोरलेन बनेगा
डीएम अनुनय झा ने बताया कि महराजगंज-फरेंदा एनएच-730 को फोरलेन बनाया जाएगा। शहर के बाहर गोरखपुर रोड पर पिपराबाबू से लेकर फरेंदा रोड पर केएमसी के पास तक बाईपास जोड़ा जाएगा। इसके लिए एनएच ने सर्वे पूरा कर लिया है, और भूमि अर्जन का कार्य भी संपन्न हो चुका है। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बाईपास समेत महराजगंज से फरेंदा तक एनएच-730 का चौड़ीकरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण यात्रियों के लिए खुशखबरी! महराजगंज के इन पांच ग्रामीण रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें
कई गांवों से गुजरेगा बाइपास
एनएच राष्ट्रीय खंड गोरखपुर के अनुसार, महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर पिपरा बाबू गांव से एनएच-730 को फोरलेन बनाया जाएगा। यह फोरलेन पिपरा बाबू से संवरेजी, मुजहना खुर्द, सतभरिया, सिसवा बाबू, गोपालपुर, सवना, बांसपार बैजौली, गौनरिया बाबू, रूदलापुर, मठिया, बरवा विद्यापति, पिपरदेउरा, चौपरिया और महुअवा में केएमसी के पास महराजगंज-फरेंदा मार्ग से बाइपास जुड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Maharajganj New Railway Line: पहले चरण में घुघली से महराजगंज तक शुरू होगा काम, मुआवजा पर बड़ी अपडेट
इसके बाद यह फोरलेन रूद्रपुर, सिसवा अमहवा, पकड़ी, कांध, पिपरा रसूलपुर, जंगल चेहरी, फरेंदा तहसील क्षेत्र के गढ़, महदेवा बुजुर्ग, गोविन्दपुर, चौतरवा, परसिया बुजुर्ग, जंगल जोगियाबारी, सेमराढाढ़ी, भैसिया रामनगर, रूद्रपुर, बहादुरगढ़ मुजहना, खजुरिया, महदेवा, सोनबरसा, रूनुआ, झुनुवा, पोखरभिंडा, पिपरा विश्वम्भरपुर, गोपालपुर तप्पा लेहडा, बड़हरा देवीचरण, कम्हरिया खुर्द, मधुरानगर और आनंदनगर उर्फ रूद्रपुर सेखुई तक बनाया जाएगा।