महराजगंज: जिलाधिकारी महोदय द्वारा अध्ययनरत छात्र–छात्रों से वार्ता कर पुस्तकालय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। सभी छात्र–छात्राओं ने पुस्तकालय में मिल रही सुविधाओं और बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।
कुछ छात्रों द्वारा यूपीएससी और पीसीएस के विगत वर्षों के हल प्रश्नपत्रों की कमी से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय ने जल्द से जल्द विगत वर्षों के हल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बारिश के कारण आर्द्रता को देखते हुए कुछ अतिरिक्त पंखे लगवाने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, चार घायल, घर में रखा सामान जलकर राख, छत क्षतिग्रस्त
जिलाधिकारी महोदय ने सभी छात्र–छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुस्तकालय में और अधिक सुविधाओं और अध्ययन सामग्री को चरणबद्ध ढंग से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सभी को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।