कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता

महराजगंज:- डिप्टी सीएमओ डा०वीर विक्रम सिंह ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने एएनएम के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में 28 जुलाई को विश्व हैपेटाइटिस दिवस था जिसके बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षित किया गया।

जिसमें बताया गया कि सभी गर्भवती महिलाओं की हिपेटाइटस बी व सी की जांच आवश्य कराए, इसका संक्रमण कैसे होता है उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। डिप्टी सीएमओ ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आगामी 10 अगस्त से एमडीए कार्यक्रम चलना है। जिसके लिए सभी को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही दवा खिलाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलाया जाना है।

ये भी पढ़ेंमहराजगंज: खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, चार घायल, घर में रखा सामान जलकर राख, छत क्षतिग्रस्त

जिसमें आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर घर व स्कूल में जाकर पढ़ने वाले सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल और डी०ई०सी०की गोली खाना खाने के बाद खिलाएंगे। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार, नोडल चिकित्साधिकारी डा०अधिदेव , डा०सत्येन्द्र कुमार , डा०शमसाद बीपीएम गणेश सिंह , बीसीपीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह , बीएम धर्मपाल , डीईओ सुरेश कुमार, अवधेश सिंह , नियमतुल्लाह खान, दिवाकर चौधरी जी , फार्मासिस्ट सुनील उपाध्याय , अवनीश मिश्रा , आशुतोष पटेल आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!