महराजगंज: जिले में कृषि यंत्रों के अनुदान में खेल करके हुए करीब दो करोड़ से अधिक के अनुदान की धनराशि के घोटाला मामले में कृषि विभाग की ओर से 10 फर्मों और 104 किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन इस मामले में अभी विभागीय आरोपित बचे हुए हैं । जांच में अभी और खेला होगा। इस मामले में शिकायकर्ता किंकर सिंह का कहना है कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। इसे अधिकारियों की मिलीभगत है। सूत्रों के अनुसार यहृ मामला आज महराजगंज के एक विधायक द्वारा उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तक पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि कृर्षि मंत्री से किसानों के उपर लगे मुकदमे को हटाने की बात हो सकती है। और इस पूरे मामले में जांच की बात की जा सकती है।
यह हैं 10 आरोपित फर्मों के नाम
- श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता (प्रोपराइटर) फर्म सर्वश्री ए0के0 ट्रेडर्स, पता-45, खरैया पोखरा, बसारतपुर, मेडिकल कालेज रोड, गोरखपुर
- श्रीमती ईशरावती देवी (प्रोपराइटर) फर्म सर्वश्री राहुल ट्रैक्टर्स, पता-महदेवा बुजुर्ग, फरेन्दा, महराजगंज
- श्रीमती साधना शुक्ला (प्रोपराइटर) फर्म सर्वश्री कान्हव आटो सेल्स, पता-गोरखपुर रोड, बैकुण्ठपुर, महराजगंज
- श्री राजेश कुमार शुक्ल पुत्र श्री अरविन्द शुक्ला (प्रोपराइटर) फर्म-सर्वश्री अभिराज आटो सेल्स, पता-बनैलिया माई मन्दिर के निकट, नौतनवां, महराजगंज
- श्री सेतु प्रसाद गौड़ (प्रोपराइटर) फर्म-सर्वश्री विशाल मशीनरी स्टोर्स, पता-मेन रोड आनन्दनगर, महराजगंज,
- श्री अभिषेक राय (प्रोपराइटर) फर्म-सर्वश्री संजय एण्ड कम्पनी, पता-निचलौल, महराजगंज,
- श्री लाल साहब सिंह (प्रोपराइटर) फर्म-सर्वश्री संत कबीर साहब इंटरप्राइजेज, पता-नवीन गल्ला मण्डी के सामने ठूठीबारी रोड, नौतनवां महराजगंज,
- श्रीमती लक्ष्मी देवी (पार्टनर) फर्म-सर्वश्री सुनील एजेन्सीज, पता-5, भीमापार बांसी रोड, सिद्धार्थनगर,
- श्री कन्हैया लाल (प्रोपराइटर) फर्म-सर्वश्री कन्हैया लाल मशीनरी स्टोर, पता-बस्ती रोड, सिद्धार्थनगर,
- श्री शिवाजी सिंह (प्रोपराइटर) फर्म-सर्वश्री किसान आटो मोबाइल्स, पता-हीरो शोरूम के सामने, महुअवां ढाला, फरेन्दा रोड, महराजगंज
ये भी पढ़ें- अच्छा है कि समाजवादियों को भी अब जनसंख्या की चिंता होने लगी हैः सीएम योगी
और यह हैं आरोपित किसान
11.प्रभुनाथ पुत्र रामचन्दर ग्राम परतावल विकास खण्ड परतावल ।
12.ब्रम्हानन्द पुत्र अयोध्या ग्राम सेमरा राजा विकास खण्ड सदर ।
13.तज्जमुल पुत्र साजिद ग्राम इमिलिया विकास खण्ड सदर ।
14.हदीसुननिशा पुत्र अब्दुल कुदुश ग्राम महुअवां राजा विकास खण्ड बृजमनगंज
15. सज्जाद पुत्र इसहाक ग्राम असुरैना विकास खण्ड नौतनवां ।
16.शहाबुद्दीन पुत्र हदीश ग्राम नौनिया विकास खण्ड नौतनवां ।
17. वीर बहादुर सिंह पुत्र जयनरायन सिंह ग्राम जारा विकास खण्ड नौतनवां ।
18. फुलेश्वरी पुत्र विरेन्द्र ग्राम बेलहिया विकास खण्ड नौतनवां ।
19. रामऔतार पुत्र रामलखन ग्राम हनुमानगिया विकास खण्ड नौतनवां ।
20. समीउल्लाह पुत्र मुनीर ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज ।
21.मनोज चैरसिया पुत्र जगदीश प्रसाद ग्राम पिपरा विशम्भरपुर विकास खण्ड फरेन्दा
22. बेचन पुत्र रामआसरे ग्राम बोदना विकास खण्ड निचलौल
23.दुर्गावती पुत्र सन्तलाल ग्राम खालिकग विकास खण्ड लक्ष्मीपुर ।
24.राधेश्याम पुत्र बुच्चुन ग्राम बरईपार विकास खण्ड नौतनवां
25.सत्यनारायण पुत्र चन्द्रबली ग्राम कोनघुसरी विकास खण्ड नौतनवां ।
26.पल्टू पुत्र भकोले ग्राम हरपुर विकास खण्ड फरेन्दा ।
27.राधेमोहन पुत्र रूदल प्रसाद ग्राम समरधीरा विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
28.त्रिपुरेश पुत्र विभूति नारायन ग्राम मिश्रौलिया विकास खण्ड बृजमनगंज
29.मारकण्डेय पुत्र रामचन्दर ग्राम सिरौली विकास खण्ड निचलौल
30.महेश यादव पुत्र कम्मल यादव ग्राम लोहियानगर विकास खण्ड निचलौल
31.सुनीता पुत्र हरिलाल ग्राम बडहरा राजा विकास खण्ड सदर
32.राममिलन पुत्र दयाराम ग्राम पोखरभिण्डा विकास खण्ड फरेन्दा
33.प्रभुनाथ यादव पुत्र मोती यादव ग्राम घुघुली बुजुर्ग विकास खण्ड घुघुली
34.शंकर पुत्र रोगी ग्राम औराटार विकास खण्ड मिठौरा
35.प्रमोद पुत्र कपिलदेव ग्राम रघुनाथपुर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
36.दुखी पुत्र केदार ग्राम भुवनी विकास खण्ड घुघुली
37.मिथिलेश देवी पुत्र रामकुमार ग्राम मुड़िला विकास खण्ड नौतनवां
38.रामसुमेर पुत्र रामहरख ग्राम बड़हरा विश्वनाथ विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
39.अद्या प्रसाद पाण्डेय पुत्र बाबूनन्दन पाण्डेय ग्राम पिपरिया करन्जहा विकास खण्ड घुघुली
40.गब्बू वर्मा पुत्र रामबली ग्राम बहेरवा-बागापार विकास खण्ड सदर
41.बिजुली पुत्र हरिद्वार साहनी ग्राम मानिक तालाब विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
42.जितेन्द्र यादव पुत्र राम लगन यादव ग्राम त्रिलोकपुर विकास खण्ड नौतनवां
43.आनन्द कुमार उपाध्याय पुत्र रामकरन उपाध्याय ग्राम बनरसिया खुर्द विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
44.बूना पुत्र नाजिर अली ग्राम रामनगर विकास खण्ड निचलौल
45.रामराज यादव पुत्र छेदी ग्राम रामनगर विकास खण्ड निचलौल
46.नन्द कुमार यादव पुत्र मिठाई यादव ग्राम ठूठीबारी विकास खण्ड निचलौल
47.प्रमिला पुत्र विनोद ग्राम बेलहिया विकास खण्ड नौतनवां
48.राजेश पुत्र अरविन्द ग्राम महदेवा बुजुर्ग विकास खण्ड फरेन्दा
49.प्रमोद पुत्र रामनरेश ग्राम धुसवां खुर्द विकास खण्ड बृजमनगंज
50.जगन्नाथ प्रसाद पुत्र परमा ग्राम तुलसीपुर विकास खण्ड फरेन्दा
51.कैलाशी पुत्र परशुराम ग्राम महदेइयां विकास खण्ड नौतनवां
52.रितेश यादव पुत्र इन्द्रकमल ग्राम हनुमानगिया विकास खण्ड नौतनवां
53.वासदेव पुत्र बैजू ग्राम फरेन्दा विकास खण्ड नौतनवां
54.मालती देवी पुत्र त्रिलोकी ग्राम हरखपुरा विकास खण्ड नौतनवां
55.अर्जुन यादव पुत्र जीवधन ग्राम पिपराबाबू विकास खण्ड सदर
56.गंगाधर पुत्र रामविलास ग्राम चैका विकास खण्ड धानी
57.कैलाश यादव पुत्र राम जियावन ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज
58.चन्दन यादव पुत्र लालमन ग्राम मथुरानगर विकास खण्ड फरेन्दा
59.हरिकेश पुत्र रामजतन ग्राम पिपराखल्ली विकास खण्ड फरेन्दा
60.जनार्दन पुत्र त्रिभुवन ग्राम कोहड़वल विकास खण्ड नौतनवां ।
61.रामबचन पुत्र वासदेव ग्राम शेखफरेन्दा विकास खण्ड फरेन्दा
62.गुड़िया यादव पुत्र बृजेश कुमार यादव ग्राम गंगापुर विकास खण्ड नौतनवां
63.सीमा देवी पुत्र विजय कुमार यादव ग्राम बरईपार विकास खण्ड नौतनवां
64.राजकिशोर पुत्र लाले यादव ग्राम शिवपुरी विकास खण्ड नौतनवां
65.धर्मेन्द्र पुत्र परशुराम ग्राम महदेइयां विकास खण्ड नौतनवां
66.अंगीरा देवी पुत्र राजेश कुमार यादव ग्राम तरैनी विकास खण्ड नौतनवां
67.नागेन्द्र यादव पुत्र दुर्गा यादव ग्राम महदेइयां विकास खण्ड नौतनवां
68.मनमोहन पुत्र रूदल प्रसाद ग्राम हरैया रघुवीर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
69.बिन्दा देवी पुत्र रामलखन ग्राम बकैनिया हरैया विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
70.सिंगारी पुत्र हरिहर यादव ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज
71.पतिराज पुत्र बाले ग्राम बड़हरा शिवनाथ विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
72.मेवाती पुत्र मिठाई ग्राम महदेवा कांशीराम विकास खण्ड
73.बुझारत पुत्र वीरे ग्राम छितही बुजुर्ग विकास खण्ड फरेन्दा
74.राहुल पुत्र हरेन्द्र पाण्डेय ग्राम बरगदवा रामसहाय विकास खण्ड फरेन्दा
75.भुलना देवी पुत्र चुल्हाई ग्राम ओड़वलिया विकास खण्ड फरेन्दा
76.तुलसी पुत्र भभूति ग्राम गंगापुर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
77.ध्रुपचन्द पुत्र जगरनाथ ग्राम तुलसीपुर विकास खण्ड फरेन्दा
78.सुषमा देवी पुत्र मनोज ग्राम रघुनाथपुर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
79.सन्तलाल पुत्र मोलहू ग्राम खालिकग विकास खण्ड नौतनवां
80.सुर्यमन पुत्र बाबूलाल ग्राम रामनगर विकास खण्ड नौतनवां
81.बुनेला पुत्र दुखरन ग्राम मधवलिया विकास खण्ड सिसवां
82.छेदी पुत्र जिऊत ग्राम हेवती विकास खण्ड सिसवां
83.राम अवतार मौर्य पुत्र रामचन्दर ग्राम बेलहिया विकास खण्ड नौतनवां
84.त्रिवेनी प्रसाद पुत्र फेरई प्रसाद ग्राम जं0ज0 उर्फ सूचितपुर विकास खण्ड पनियरा
85.इन्द्रजीत प्रसाद पुत्र रामप्रीत ग्राम मेघौली कला विकास खण्ड निचलौल
86.रामअवध पुत्र अलगू ग्राम नरायनपुर विकास खण्ड नौतनवां
87.बेचनी देवी पुत्र जय कुमार ग्राम कृतपिपरा विकास खण्ड सदर
88.रामचन्द्र्र पुत्र नारदमुनि ग्राम बागापार विकास खण्ड सदर
89.विद्यासागर पुत्र इन्द्रजीत ग्राम कृतपिपरा विकास खण्ड सदर
90.बैजनाथ पुत्र रामप्रीत ग्राम मेघौली कला विकास खण्ड निचलौल
91.रामदुलारे यादव पुत्र काशी ग्राम मोजरी विकास खण्ड निचलौल
92.रहमत पुत्र जमादार ग्राम पकड़ी भारतखण्ड विकास खण्ड निचलौल
93.अनिल पुत्र राम आसरे ग्राम मेघौली कला विकास खण्ड निचलौल
94.रामनरेश पुत्र भिखारी ग्राम लोढिया विकास खण्ड निचलौल
95.सन्तोष पुत्र रामरक्षा ग्राम बलहीखोर विकास खण्ड निचलौल
96.इन्दल कुमार पुत्र फौजदार ग्राम सेमरा राजा विकास खण्ड
97.राजाराम सिंह पुत्र रामलाल सिंह ग्राम जंगल फरजंद अली विकास खण्ड सदर
98.उत्तमा देवी पुत्र राजदेव ग्राम रामपुर विकास खण्ड धानी
99.अनिल गौड़ पुत्र रमाकान्त गौड़ ग्राम ओबरी-बनकटवा विकास खण्ड निचलौल
100.तेज प्रताप पुत्र राम उग्रह ग्राम चनकौली विकास खण्ड निचलौल
101.त्रिपुरेश पुत्र रामधनी ग्राम कैमा विकास खण्ड निचलौल
102.अभिषेक राय पुत्र धरापति राय ग्राम हर्रेडीह विकास खण्ड निचलौल
103.त्रियुगी पटेल पुत्र समुख दास ग्राम विशुनपुर भड़ेहर विकास खण्ड निचलौल
104.जगत नरायन पुत्र ब्रिजमन दास ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द विकास खण्ड निचलौल
105.महेन्द्र यादव पुत्र सुबास ग्राम महरी विकास खण्ड नौतनवां
106.रामवचन पुत्र धतूरा ग्राम सेखुआनी विकास खण्ड नौतनवां
107.आसिया खातून पुत्र मु0 अयूब ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज
108.विनोद कुमार पुत्र भगवती लाल ग्राम शिकारपुर विकास खण्ड सिसवां
109.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र चन्द्रिका दास ग्राम गोपाला विकास खण्ड सिसवां
110.श्रवन कुमार उपाध्याय पुत्र रामकरन ग्राम जंगल गुलरिहा विकास खण्ड लक्ष्मीपुर
111.राहुल कुमार पुत्र अरविन्द ग्राम महदेवा बुजुर्ग विकास खण्ड फरेन्दा
112.अनूपा देवी पुत्र धर्मेन्द्र ग्राम सेमरहना विकास खण्ड नौतनवां
113.सुरेश उर्फ गजेन्द्र पुत्र शिवपूजन ग्राम गजरहा विकास खण्ड नौतनवां
114.रामकृपाल पुत्र राजदेव ग्राम हजरतपुर विकास खण्ड सदर
किंकर सिंह, शिकायर्ता