महराजगंज: जनपद के 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में लर्निंग बाई डूइंग के तहत बहुद्देशीय लैब स्थापित की जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ₹1,84,600 का प्रस्ताव भेजा है। इस पहल से छात्राओं को प्रयोगात्मक शिक्षा का लाभ मिलेगा। उम्मीद है कि प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी मिलेगी, जिससे स्कूलों में आधुनिक शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
महराजगंज जिले के 12 विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं, जबकि एक विद्यालय वन ग्राम में स्थित है। इन विद्यालयों में कुल 1300 छात्राएं पंजीकृत हैं। छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से बहुद्देशीय लैब स्थापित की जाएगी। इस लैब में छात्राएं विभिन्न यंत्रों व उपयोगी वस्तुओं को बनाने की कला में दक्ष होंगी, जिससे उनकी प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और नवाचार की क्षमता विकसित होगी।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: पत्नी का अश्लील वीडियो दिखाकर उड़ाया मजाक! विरोध करने पर मारपीट
नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
- जनपद में 13 कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालित, जिनमें 1300 बालिकाएं पंजीकृत।
- विज्ञान में रुचि बढ़ाने के लिए बहुद्देशीय लैब स्थापित होगी।
- लैब में छात्राएं यंत्र व उपयोगी वस्तुएं बनाने में दक्ष होंगी।
- लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत लैब बनाई जाएगी।
- तीन माह पूर्व प्रति स्कूल ₹14,200 के हिसाब से प्रस्ताव भेजा गया।
- विभाग को उम्मीद है कि नए सत्र से पहले मंजूरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: यूपी में बन रहे दो हाईवे से नेपाल बॉर्डर तक कनेक्टिविटी होगी आसान, किसानों को मिला करोड़ों का मुआवजा
लर्निंग बाई डूइंग के तहत बनेगी बहुद्देशीय लैब
लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय लैब स्थापित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तीन माह पूर्व प्रति स्कूल ₹14,200 के हिसाब से 13 स्कूलों के लिए प्रस्ताव भेजा था। विभाग को उम्मीद है कि नए सत्र से पहले मंजूरी मिल जाएगी। प्रभारी बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से प्रस्ताव मांगा गया था, जिसे काफी पहले भेजा जा चुका है।