अब्दुल हफीज/संवाददाता
महराजगंज: नेपाल-भारत के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के एक मकान में एसएसबी, एसओजी और नौतनवा थाने की पुलिस द्वारा छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया।
अधिकारियों ने बताया काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नशीली दवाओं का कारोबार नौतनवा में बहुत जोरों से चल रहा है। इस सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम संयुक्त रूप से नौतनवा के घंटाघर के चौराहे के पास एक मकान में छापेमारी किया, जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद किया।
पकड़े गए दोनों अभियुक्त परदुम्न सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी घंटाघर वार्ड नंबर 18 थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज और मोहम्मद नफीस पुत्र अजीज अहमद निवासी छपवा थाना नौतनवा महाराजगंज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।