मऊ: मऊ जनपद में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने और शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में आज दंगा नियंत्रण योजना ‘येलो स्कीम’ का डिमॉन्स्ट्रेशन किया गया। इस अभ्यास में सभी थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उप-निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
येलो स्कीम के तहत संवेदनशील क्षेत्रों की रणनीति:
येलो स्कीम के अंतर्गत जनपद के संवेदनश61ल क्षेत्रों को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में पुलिस अधिकारियों और बल की तैनाती की जाएगी। दंगा या अशांति की स्थिति में यह योजना तत्काल लागू होगी, जिसमें पुलिस बल और अन्य इकाइयां निर्धारित समय में अपने-अपने स्थानों पर पहुंचकर दंगा नियंत्रण कक्ष और संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगी।
रूट मार्च और सुरक्षा का संदेश:
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास रूट मार्च किया गया। इस दौरान लोगों में शांति और सुरक्षा का विश्वास जगाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार, सभी क्षेत्राधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल इस अभियान में शामिल रहे।
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर:
पुलिस सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रख रही है। अफवाहें, भ्रामक खबरें या शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।