लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही थी। बस अचानक बेकाबू होकर खाई में पलट गई।

टैंकर की टक्कर के बाद बस के बेकाबू होने की बात सामने आई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई लोग बस के नीचे दब गए थे। उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
कैसे हुई घटना?प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी। काकोरी के गोलाकुआं के पास बस की टैंकर से टक्कर हो गई। इससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस पहले सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई और फिर 20 फीट गहरी खाई पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की। क्रेन की मदद से बस को सीधा कर दबे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक व्यक्ति के बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ने की खबर आ रही है।
सीएम योगी ने लिया हादसे पर संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे संज्ञान लिया है। उन्होंने बस हादसे पर दुख जताते हुए अफसरों को मौके पर जाकर राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अस्पताल में इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
54 लोगों को लेकर जा रही थी बस
हरदोई से आ रही बस गुरुवार की शाम कैसरबाग बस स्टैंड से लखनऊ की तरफ बढ़ी थी। बस में करीब 54 सवारी चढ़े हुए थे। काकोरी के टिकैतगंज के पास एक टैंकर से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद बस सड़क के किनारे 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कई लोगों के दबे होने की आशंका थी।
हाइवे पर चल रहा लेवलिंग का काम
काकोरी इलाके में लखनऊ-हरदोई हाइवे का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में एक सड़क की लेवलिंग के लिए गुरुवार शाम करीब 7 बजे टैंकर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरदोई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस सीधे टैंकर से टकराते हुए 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन से बस को सीधा किया गया। इसके बाद फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सका।
डीएम-कमिश्नर मौके पर पहुंचे
काकोरी में भीषण एक्सिडेंट की खबर ने राजधानीवासियों को हिला दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने अधिकारियों से मौके पर जाने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर लखनऊ की मंडलायुक्त और डीएम भी पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया।