Ballia News: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हो गया हैं. जिसमें बलिया जिले के बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत थाना भीमपुरा के उधरन नं 01 गांव के रहने वाले हिमांशु गुप्ता ने बलिया जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यही नहीं हिमांशु ने पूरे उत्तर प्रदेश में 11वां स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजन को दिया है.
हिमांशु ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कुशहन ब्राह्मण जजौली बलिया के छात्र हैं, जो स्थानीय तेजस कोचिंग सेंटर में भी अध्ययन करते हैं . सबसे खास बात हिमांशु ने रेगुलर क्लास किए हैं. हिमांशु ने हाई स्कूल में 600 में 577 अंक यानी 96.17% प्राप्त किए हैं. हिमांशु के पिता एक छोटे बर्तन व्यापारी हैं, लेकिन हिमांशु को पढ़ाई में किसी चीज की कमी नहीं होने दिए. हिमांशु को उम्मीद था कि पास होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि टॉप कर जाएगा. माता के अनुसार हिमांशु दिन में चार से पांच घंटे तक विद्यालय से आने के बाद भी पढ़ाई करता है.
पुत्र की सफलता पर माता-पिता के चेहरे से खुशी झलक रही थी. और उनके आस पास के लोगों सहित सगे संबंधी भी हिमांशु और उनके माता-पिता को बधाई दे रहे हैं. एक ग्रामीण परिवेश में रहकर जिस प्रकार से हिमांशु ने बड़ी कामयाबी हासिल की है उसको लेकर खूब सराहना मिल रही है. हिमांशु हर छात्र के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.