NH-24 and NH-730S Construction: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एनएच-24, एनएच-730 एस के निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं। किसानों को मुआवजा वितरित कर भूमि अधिग्रहण पूरा किया गया है, जिससे हाईवे निर्माण सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है। यह दोनों हाइवे क्रमश: गोरखपुर-सोनौली बॉर्डर व महराजगंज से ठूठीबारी तक कनेक्ट करेंगी।
एनएच-24 और एनएच-730 के निर्माण से नेपाल बॉर्डर तक यात्रा सुगम होगी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। निर्माण पूरा होने से नेपाल बॉर्डर के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: महाजाम से मिलेगी राहत! योगी के ‘स्पेशल 29’ PCS अधिकारी संभालेंगे व्यवस्था
महराजगंज में हाईवे निर्माण को रफ्तार
महराजगंज में एनएच-24 और एनएच-730 के निर्माण कार्य को गति देने के लिए किसानों को तेजी से मुआवजा दिया जा रहा है। अब तक एनएच-24 के लिए 410.58 करोड़ रुपये और एनएच-730 के लिए 13.73 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
गोरखपुर-सोनौली हाईवे का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, अधिकांश किसानों को मुआवजा मिल चुका है, जबकि कुछ के दस्तावेजों में कमी के कारण भुगतान रुका हुआ है। मुआवजा वितरण की तेजी से हाईवे निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बजट: फरवरी के अंत में 8 लाख करोड़ रुपये का बजट हो सकता है पेश!
- हाईवे निर्माण तेज- एनएच-24 और एनएच-730 के लिए किसानों को तेजी से मुआवजा दिया जा रहा है।
- मुआवजा वितरण- एनएच-24 को 410.58 करोड़ और एनएच-730 को 13.73 करोड़ रुपये मिले।
- कार्य तेजी पर- महराजगंज- निचलौल-ठुठीबारी हाइवे का कार्य तेजी पर है।
- चौड़ीकरण कार्य शुरू- निचलौल से हाईवे चौड़ीकरण कार्य जारी।
- 20 मीटर चौड़ाई सर्वे- विरोध के बाद शहर में 20 मीटर चौड़ाई के लिए सर्वे शुरू।
- भूमि अधिग्रहण पूरा- एनएच-730एस के लिए 31 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण पूर्ण।
- नेपाल बॉर्डर कनेक्टिविटी- सड़क निर्माण से ठूठीबारी-नेपाल बॉर्डर तक यात्रा आसान होगी।
- गोरखपुर-सोनौली हाईवे- साथ ही गोरखपुर- सौनली हाइवे निर्माण कार्य प्रगति पर, यात्रा होगी सुगम।
भूमि अधिग्रहण पूरा
महराजगंज से निचलौल होते हुए ठूठीबारी तक 40.390 किमी लंबे एनएच-730एस के चौड़ीकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 2023 में 809.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। इस परियोजना के तहत 31 हेक्टेयर से अधिक भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। भूमि अधिग्रहण के बाद निचलौल की ओर से चौड़ीकरण कार्य तेजी से शुरू किया गया है, जिससे सड़क विस्तार की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें कैसे दाखिल करें RTI? आपके गांव में कितना खर्च हुआ, ऐसे लें पूरी जानकारी
शहर में 20 मीटर चौड़ाई पर सर्वे
महराजगंज शहर के कॉलेज रोड पर एनएच-730एस के चौड़ीकरण का विरोध असर दिखाने लगा है। एनएचएआई के निर्देश पर कंसलटेंट कंपनी की टीम ने मऊपाकड़ तक 20 मीटर चौड़े हाईवे विस्तार के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के दौरान सड़क के दोनों ओर स्थित मकानों और दुकानों का विवरण दर्ज किया जा रहा है, जिससे कम संख्या में मकान अतिक्रमण की जद में आएंगे। सड़क निर्माण पूरा होने पर नेपाल बॉर्डर ठूठीबारी तक यात्रा सुगम हो जाएगी।
[…] […]