रूद्र कुमार/संवाददाता
महराजगंज(घुघली):- घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ दर्जी टोला निवासी श्रीकांत कुशवाहा का पुत्र सुधीर कुशवाहा 25 वर्ष ट्रक ड्राइवर है देर रात गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर के बगागाड़ा के पास ट्रेलर खड़ा कर के केबिन के उपर सोने जा रहे थे इसी दौरान उपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट मे आ गए जहाँ पास मे मौजूद अन्य ड्राइवरो ने प्राथमिक उपचार के लिए गोरखपुर के सदर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषीत कर दिया युवक की मौत की सुचना से जैसे कि परिजन को पता चला कोहराम मच गया। सबसे बुरा हाल मृतक सुधीर की पत्नी सरोज का है जिसकी 2 साल पहले शादी हुई थीं उसका 10 महीने का एक लड़का दिव्यांश है।