महराजगंज: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 17 से 19 मार्च तक सिद्धार्थनगर, महराजगंज और कुशीनगर जिलों का दौरा करेंगी। इस दौरान वह 200 आंगनबाड़ी किट वितरित करेंगी और आदिवासी समुदाय को कृषि भूमि पट्टे का प्रपत्र सौंपेंगी। राज्यपाल केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल होकर जीरो पावर्टी अभियान समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। वह 17 से 19 मार्च तक सिद्धार्थनगर, महराजगंज और कुशीनगर का दौरा करेंगी। इस संबंध में राज्यपाल परिसहाय पुनीत द्विवेदी ने डीएम अनुनय झा को पत्र भेजकर कार्यक्रम की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण यात्रियों के लिए खुशखबरी! महराजगंज के इन पांच ग्रामीण रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें
कार्यक्रम के तहत डीएम ने सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। पत्र के अनुसार, राज्यपाल 200 आंगनबाड़ी किट पात्र लाभार्थियों को वितरित करेंगी और आकांक्षी जिलों के आदिवासी समुदाय को कृषि भूमि पट्टे प्रदान करेंगी। इसके अलावा, वह अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी और जीरो पावर्टी अभियान समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगी।