रविंद्रमिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैना खंडी चौरा मे पूर्व प्रधान और ताल मालिक ने सैकड़ो किसानो को बर्बाद कर दिया जहाँ पूर्व प्रधान ने सिंचाई विभाग के नाले को अवरुद्ध कर पानी की निकासी को बंद कर दिया तो वही ताल मालिक ने ताल के चारो किनारे जहाँ खेतो से जलनिकासी होती है वहां पतली जाली लगाकर पानी को अवरुद्ध कर दिया जिससे किसानो के खेत की फसल अब सड़ने लगी है किसानो ने जब इसकी शिकायत पूर्व प्रधान से की उन्होंने गांव में जाकर महिलाओं को अपशब्द कहने लगे और ताल मलिक के गुर्गे किसानों के ऊपर झूठा एफ आ ई आर दर्ज करने की धमकी देने लगे इस पुरे मामले मे अब तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर किसानो की समस्याओ को जानने नहीं पंहुचा महिलाओ ने बताया की पूर्व प्रधान पुरैना मे बाजार लगवाते है बाजार के सट के नहर गुजरती है जिससे किसान अपने खेतो की सिचाई करते बाजार का अपशिष्ट जिसमे मछली, मुर्गे का अपशिष्ट नहर मे पूर्व प्रधान द्वारा डाल दिया जाता है जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ रहा है
सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता से जब इस सम्बन्ध मे बात की गयी तो उन्होंने कहा मौके पर जाकर देखने के बाद कुछ बताया जा सकता है