महराजगंज: जिले के थाना कोठीभार क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है, जहां प्रधानमंत्री योजना शहर में दूसरी किस्त का लाभ उठाने के लिए एक युवा लाभार्थी से मांग की जा रही थी। शिकायत बैठक में एसडीओपी डोडा ने मामले का उल्लेख करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। फैक्ट्री के आधार पर पुलिस ने बायोडेटा पर केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई से दस्तावेज़ों में शामिल किया गया है।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए:ब्रेकिंग न्यूज: देवरिया में दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी, बना चर्चा का विषय

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दे कि पीओ डूडा ने बताया कि कोठीभार निवासी रघुवर यादव कोठीभार थाना क्षेत्र निवासी लाभार्थी से फोनकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि की किस्त जारी कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए :महराजगंज: दर्जी के बेटे सैय्यद अंसारी का कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन, आर्थिक तंगी को झेलते हुए पाई कामयाबी

जिलाधिकारी के निर्देश पर इसकी भी जांच की जा रही है कि इस प्रकार के कार्य में अन्य लोग भी तो संलिप्त नहीं हैं। यदि इस प्रकार के अवैध वसूली में किसी अन्य का नाम प्रकाश में आता है, तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मामले में रघुवर यादव के विरुद्ध थाना कोठीभार में कार्यदाई संस्था के अपर अभियंता शुभम कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *