मऊ; वार्ड संख्या-9 दर्पनरायनपुर गांव में इन दिनों नाली और खड़ंजा निर्माण को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि स्वीकृत टेंडर और प्रस्ताव के बावजूद काम को दबंगई और मिलीभगत से रोका जा रहा है।
क्या है मामला?
ग्रामीणों के अनुसार, सार्वजनिक गली से नाली और खड़ंजा बनाकर पानी की निकासी गांव के सार्वजनिक पोखरे तक ले जाने का प्रस्ताव पास हुआ था। लेकिन अब उदयभान यादव और सुबेदार यादव पुत्रगण बालकिशुन यादव इस कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह काम गांव के हित में है, क्योंकि इससे बरसात और घरों का पानी सीधे पोखरे में जाएगा। “लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ में आकर काम को रोक रहे हैं,” एक ग्रामीण ने बताया।
जेई पर आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय जेई (जूनियर इंजीनियर) की मिलीभगत से निर्माण कार्य में गड़बड़ी हो रही है। उनका कहना है कि जेई खुलेआम कह रहे हैं – “पानी ले जाने से मतलब है, मैं जहां चाहूँगा, वहीं से निकाल दूँगा।”
ग्रामीणों की मांग
गांव वालों का कहना है कि प्रशासन मौके पर जांच कराए और प्रस्ताव के अनुसार ही नाली व खड़ंजा का निर्माण करवाए।
एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा – “हम सब चाहते हैं कि विकास कार्य हो, लेकिन वह सार्वजनिक प्रस्ताव के हिसाब से होना चाहिए, न कि किसी की मनमानी से।”

प्रशासन की ओर उम्मीद
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लिखित मांग की है कि सही प्रस्ताव के अनुसार ही कार्य कराया जाए और अवरोध करने वालों पर कार्रवाई हो।