महराजगंज (घुघली):- घुघली थाना क्षेत्र मे जोगिया ढाले के पास आज सुबह 8 बजे के आस पास रेलवे ट्रेक के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगो की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो जो बातें निकल कर सामने उनमे युवक की पहचान
मनीष कुशवाहा (19) पुत्र ओमप्रकाश ग्राम बसंतपुर खुर्द थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज का रहने वाला है जो नगर पंचायत घुघली के वार्ड नं 9 में अपने परिवार के साथ मे किराये के मकान में रहता था युवक रेलवे मे पानी बेचने का काम करता था शुक्रवार रात 8.30 बजे युवक के मोबाइल पर फ़ोन आया जिसके बाद युवक घर पर कुछ देर मे लौटने की बात कह गया काफी देर तक युवक के न लौटने पर परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित होकर खोजबीन किये पर पता नहीं लग पाया आज सुबह युवक का सिर कटा शव बरामद होने के बाद परिजन बदहवास है और हत्या का आरोप लगा रहे है