रूद्र कुमार/संवाददाता
महराजगंज:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के चौपरिया गांव के पास नहर में नहाते समय डूबे युवक का देवीपुर नहर पुल के नीचे से बरामद हुआ। मंगलवार को दिन भर एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश करती रही पर देर शाम युवक का शव मिला । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में उपेन्द्र लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को दिन में चौपरिया गांव के सामने स्थित नहर में कई युवक नहा रहे थे। उनके साथ मेहाबार निवासी उपेन्द्र (29) भी नहा रहा था। तभी वह लापता हो गया। मंगलवार को सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही थी । धान की रोपाई कर वापस जा रही महिलाओं ने देवीपुर पुल के नीचे उसका शव देखा।