महराजगंज: जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए शासन ने बजट स्वीकृत कर दिया है, जिससे विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी। साइबर थाना के निर्माण के लिए 286 लाख रुपये, 12 स्थानों पर पुलिया निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये और पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 59 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इससे बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और जनता को लाभ मिलेगा।
साइबर थाना निर्माण को मिली मंजूरी
- शासन ने साइबर थाना निर्माण के लिए 268.96 लाख रुपये का टेंडर जारी किया।
- यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।
- महिला थाना के पास स्थित साइबर थाना में वर्तमान में कर्मियों के लिए समुचित बैठने की सुविधा नहीं है।
- पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी।
- टेंडर जारी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
साइबर थाना प्रशासनिक भवन होगा हाईटेक
महराजगंज में नए साइबर थाना प्रशासनिक भवन में अत्याधुनिक तकनीक से लैस कंट्रोल रूम, डिजिटल फॉरेंसिक लैब, कंप्यूटर सर्वर रूम और साइबर विशेषज्ञों के लिए वर्किंग स्पेस बनाया जाएगा। कानूनी सलाहकारों के लिए अलग कक्ष और शिकायतकर्ताओं के लिए विशेष हेल्प डेस्क की सुविधा होगी। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों के लिए ट्रेनिंग हॉल और मॉनिटरिंग सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जहां से ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
साइबर थाना – 286 लाख रुपये
पुलिया निर्माण- 1.50 करोड़ रुपये
आंगनबाड़ी केंद्र- 59 लाख रुपये
ये भी पढ़ें 👇
Free Solar Rooftop Yojana: हाथ से छूट न जाए ये मौका! तुरंत करें फ्री सोलर रूफटॉप योजना का आवेदन
13 करोड़ की लागत से महराजगंज में बिजली व्यवस्था होगी बेहतर, इन 70 गांवों में बदले गए तार और खंभे
हाईटेक साइबर थाना से त्वरित न्याय
आधुनिक सुविधाओं से लैस साइबर थाना बनने से पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सकेगा। साथ ही, साइबर अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने में आसानी होगी। नए प्रशासनिक भवन में अत्याधुनिक तकनीक और मॉनिटरिंग सिस्टम की मदद से डिजिटल सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा, जिससे ऑनलाइन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।